देखिए आपके स्मार्टफोन का कैमरा कितना ही अच्छा लेकिन DSLR कैमरा जैसा फोटो कभी खिच नहीं पाएगा.
दोस्तों कुछ ऐसे लोग हैं जिनके पास DSLR कैमरा लेने का पैसा नहीं होता है लेकिन वो फोटोग्राफी या विडिओग्राफी का शौक रखता है । तो आज हम स्मार्टफोन यूजर के लिए एक ऐप्प लेकर आए हैं जिसका इस्तेमाल करके आप DSLR कैमरा जैसी फोटो खिच सकते हैं
अगर आपके पास भी केवल स्मार्टफोन ही है तो आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े क्यू की जिस ऐप्प का रिव्यू आज हम कर रहे हैं यह बिल्कुल फ्री है और इस ऐप्प को इस्तेमाल करके आप DSLR जैसे फोटोग्राफी कर सकते हैं
- दोस्तों आइए जानते हैं की इस ऐप्प का नाम किया है इसको कैसे डाउनलोड करना है,
- B612 FREE SELFIE CAMERA को कैसे इस्तेमाल करे ?
- सबसे पहले ऐप्प को ओपन करे और जो पर्मिशन मांग रहा है उसे दे दे
- अब आप एक फोटो क्लिक करें
- फोटो क्लिक करते ही आपको ऐप्प के DSLR नाम से ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करें, क्लिक करते ही आपके फोटो बैकग्राउंड पूरा BLUR हो जाएगा
- ऐप्प मे FILTER नाम का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करके आप अपने फोटो को एडिट कर सकते हैं
- आप चाहे तो अपने फोटो का रंग बदल सकते हैं और तरह तरह के STICKERS फोटो मे लगा सकते हैं
- फोटो मे RAMBOW EFFECT डाल सकते हैं
दोस्तों उम्मीद करता हु आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा हमारे ऐसे ही आर्टिकल को पढ़ने के लिए mmnews24.com वेबसाईट को रोजाना फॉलो करे, अगर आपका कोई सवाल है तो हमे कमेन्ट करके पुचः सकते हैं, ऐप्प का डाउनलोड बटन ऊपर दिया गया है उसपर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं
2 Comments
naeemmohad74@gmail.comn
ReplyDeleteRakkhan
ReplyDelete